SSC OTR One Time Registration ऑनलाइन फॉर्म 2024 SSC New Portal best info 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC OTR One Time Registration : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 17 फरवरी 2024 को अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। इस नई वेबसाइट पर सभी उम्मीदवारों के लिए ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन’ (OTR) अनिवार्य है। OTR का मतलब है कि उम्मीदवारों को केवल एक बार पंजीकरण करना होगा और फिर वे SSC द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के लिए इसी OTR ID का उपयोग कर सकेंगे।

हाल ही में लोंच की गई वेबसाइट से SSC में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कर्मचारी चयन अयोग्य ने फॉर्म भरने की प्रोस्सेस को बोहोत ही आसान और सुरक्षित बना दिया है, नए पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने पर सर्वर स्पीड और पोर्टल पर कार्य अधिक तेज़ी से संभव हो सकेंगे !

SSC OTR One Time Registration

दोस्तों इसके आलावा आपको यह जानकारी भी बता दे की जिस तरह ssc के पुराने पोर्टल पर आवेदन दर्ज किया जाता था ठीक उसी तरह ही ssc के नए पोर्टल पर भी SSC OTR One Time Registration किया जा सकेगा ! और जब उम्मीदवार एक बार अपना रजिस्ट्रेशन ssc के पोर्टल पर कर लेंगे तो उसके बाद उन्हें ssc से सम्बन्धित किसी भी फॉर्म को भरने के लिए बार- बार पंजीयन की आवश्यकता नहीं होगी,

उम्मीदवार SSC OTR One Time Registration के माध्यम से ही अपना SSC फॉर्म अप्लाई कर पाएंगे ! बिना किसी भी परेशानी के ही अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे !

SSC OTR One Time Registration Age Limit

दोस्तों एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कोई भी age लिमिट बाउंड नहीं रखा गया है, ssc से सम्बंधित किसी भी भर्ती के लिए कोई भी किसी भी उम्र का व्यक्ति अपना एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवा सकता है, किन्तु ssc से सम्बन्धित किसी भर्ती आवेदन को भरते समय नियमानुसार ऐज लिमिट जारी रहेगी !

SSC OTR One Time Registration Documents

एसएससी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी !

  • आधार कार्ड
  • 10वी के मार्कशीट
  • चालू मोबाइल, ईमेल
  • अन्य सामान्य जानकारी

SSC OTR One Time Registration कैसे करें:

  1. SSC की नई वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. ‘Register Now’ लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपनी आधार संख्या, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  4. एक पासवर्ड बनाएं और ‘Save & Next’ पर क्लिक करें।
  5. अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  6. OTR ID और पंजीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड करें।

SSC OTR One Time Registration करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • अपनी आधार संख्या और अन्य जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • एक मजबूत पासवर्ड बनाएं।
  • अपना OTR ID और पंजीकरण प्रमाण पत्र सुरक्षित रखें।

SSC OTR One Time Registration से अभी कोन कोन से फॉर्म डल रहे है

SSC OTR One Time Registration अन्य डिटेल्स

SSC OTR One Time Registration स्टार्ट17-02-2024
SSC OTR One Time Registration लास्ट डेटN/A(NO LAST DATE)
SSC OLD WEBSITEssc.nic.in
SSC NEW WEBITEssc.gov.in
आदित्य कंप्यूटर सेण्टर बैतूल रोड चिचोली पर आकार भी आप अपना फॉर्म ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है, ssc से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे !

यह कुछ पोस्ट जो आपके काम के है :-

सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएयहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !
Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top