Super 100 Exam Form योजना क्या है ?
Super 100 Exam Form 2024 : मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसके तहत राज्य के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट और सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाती है।
इस योजना में उत्तीर्ण बच्चो के 11वी एवं 12वी कक्षा की पढाई प्रदेश के सबसे प्रसिद्ध विद्यालयों में होगी है, यहाँ इन्हें बोर्ड सिलेबस के आलावा जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट और सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग भी दी जाती है।
इस योजना का सबसे बड़ा फ़ायेदा यह है की इस योजना में केवल शासकीय विद्यालय में अध्यनरत इस वर्ष 10 वी के परीक्षार्थी ही इस योजना के लिए पात्र होंगे ! और सिर्फ शासकीय विद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थी को ही ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता होगी ! जिससे बच्चो को बहुत कम कॉम्पीटिशन के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर पट होगा !
Super 100 Exam Form योजना के उद्देश्य:
- राज्य के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन देना।
- उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करना।
- उन्हें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश लेने में सक्षम बनाना।
Super 100 Exam Form योजना के लाभ:
- छात्रों को जेइइ मैन्स और एडवांस एवं neet के लिए निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाती है।
- जेइइ मैन्स और एडवांस एवं neet एग्जाम को मेरिट में पास करके विद्यार्थी भारत देश के शुप्रसिद्ध महाविद्यालयों (कॉल्लेज) में एडमिशन प्राप्त कर सकेंगे !
- उन्हें रहने और खाने की सुविधा भी निःशुल्क प्रदान की जाती है।
- उन्हें अध्ययन सामग्री भी निःशुल्क प्रदान की जाती है।
- उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
Super 100 Exam Form योजना के लिए पात्रता:
- छात्र मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- छात्र ने 10वीं कक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों।
- छात्र ने 10वीं कक्षा की परीक्षा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से उत्तीर्ण की हो।
Super 100 Exam Form में चयन प्रक्रिया:
- छात्रों का चयन सुपर 100 योजना की चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।
- चयन परीक्षा में 10वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं।
- चयन परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को योजना का लाभ मिलता है।
Super 100 Exam Form योजना का संचालन:
- योजना का संचालन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा किया जाता है।
- योजना के तहत छात्रों को भोपाल और इंदौर में स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रवेश दिया जाता है।
- इन विद्यालयों में छात्रों को जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट और सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विशेष कोचिंग दी जाती है।
Super 100 Exam Form योजना की सफलता:
- मध्य प्रदेश सुपर 100 योजना काफी सफल रही है।
- योजना के तहत कई छात्रों ने जेईई मेन, जेईई एडवांस, नीट और सीए जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।
- योजना ने राज्य के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों का मनोबल बढ़ाया है।
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करे | यहाँ क्लिक करे ! |
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं ) | यहाँ क्लिक करे ! |
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाए | यहाँ क्लीक करे ! |
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है ) | यहाँ क्लीक करे ! |
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे | |
Go To Home Page | यहाँ क्लीक करे ! |
I misfilled the super 100 application form what do I do now…..?.??????
“Please contact the MPOnline Support Team by phone and request corrections. Then, generate a ticket on the MPOnline Help Desk using https://helpdesk.mponline.gov.in/ with the details of the customer.”
Have to change the subject in Super 100 Examination form.
सर, इस तरह की सभी योजनाओ की जानकारी देने के लिए आपका बोहोत बोहोत धन्यवाद आपकी डी झुई जानकारियों से हमारे बच्चो को सही जानकारी समय पर मिल पाती है,