MP PNST Notification 2024 प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट BEST APPLY NOW

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP PNST Notification 2024 : PNST का अर्थ है प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट। यह मध्य प्रदेश में आयोजित एक प्रवेश परीक्षा है जो छात्रों को सरकारी और निजी नर्सिंग कॉलेजों में GNM (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) और ANM (ऑक्जिलरी नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए योग्य बनाती है।

MP PNST Notification 2024 , ADITYA CENTER
MP PNST Notification 2024 , ADITYA CENTER

इस वर्ष यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा आयोजित की जाएगी !

MP PNST Notification 2024 जल्द ही जारी होने जा रहा है, विभाग द्वारा जारी केलैन्डर के अनुसार जुलाई माह के अंत तक में PNST फॉर्म भरना शुरू हो जायेगा ! कर्मचारी चयन मण्डल के द्वारा संशोथित कैलंडर जारी कर दिया गया है, जिसमे 2024 के लिए दिए परीक्षा प्रोग्राम मे तीसरे स्थान पर हम साफ तौर पर देख सकते है की जुलाई माह के अंत तक psnt notification 2024 जारी कर दिया जाएगा !

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम मध्य प्रदेश PNST परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे, जिसमें शामिल हैं:

MP PNST Notification 2024 के अनुशार परीक्षा आयोजक:

मध्य प्रदेश में आयोजित होने जा रहा PNST टेस्ट एग्जाम इस वर्ष ESB (कर्मचारी चयन मंडल) द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए ESB ने अपने वार्षिक परीक्षा कैलंडर को जारी करते हुए जानकारी दी है की संभवतः इस वर्ष परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जायेगा !

MP PNST परीक्षा का प्रकार:

प्रति वर्ष अनुशार इस वर्ष भी परीक्षा का माध्यम ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट ही रखा जाना है, जिसमे CBT के माध्यम से हि विद्यार्थियों का सिलेक्शन हो सकेगा !

MP PNST परीक्षा का माध्यम:

प्री नर्शिंग सिलेक्शन टेस्ट को प्राय: दो मुख्य भाषाओँ में आयोजित किया जाता है , हिंदी और english, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से किसी भी भाषा का सिलेक्शन कर सकते है !

MP PNST परीक्षा का स्वरूप:

परीक्षा का प्रकार वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQs) पर आधारित होता है, जिसमे विद्यार्थियों को एक या एक से अधिक विकल्पों का चयन करना होता है !

MP PNST परीक्षा की अवधि:

सामन्यतः परीक्षा का समय 3 घंटे रखा जाता है, विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा 3 घंटे में पूर्ण करनी होती है !

MP PNST परीक्षा में पूछे जाने वाले विषय:

समान्यतः विद्यार्थियों से निम्न विषय की प्ररीक्षा ली जाती है !

  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • अंग्रेजी
  • सामान्य ज्ञान

MP PNST योग्यता:

psnt टेस्ट के लिए विद्यार्धियों के पास 12वीं कक्षा विज्ञान विषय के साथ उत्तीर्ण होना अवश्यक होता है !

MP PNST आयु सीमा:

इस टेस्ट हेतु निम्नतम उम्र 17 और अधिकतम उम्र 25 वर्ष तक रखी गई है हालाँकि कुछ विशेष परिस्तिथि एवं निअमानुसार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 28 वर्ष तक अधिकतम आयु का प्रावधान है !

MP PNST आवेदन शुल्क:

इस परीक्षा का सामन्य शुल्क st/sc/obc के लिए 250/- +पोर्टल चार्ज और सामान्य वर्ग के लिए 500/- है !

MP PNST परीक्षा तिथि:

दोस्तों परीक्षा फॉर्म जुलाई 2024 में भराए जायेंगे साथ ही परीक्षा सितम्बर में होने की सम्भावना है, इसके लिए कोई भी अधिकारिक सुचना जारी नहीं की गई है ! किन्तु जुलाई माह में फॉर्म डालना निश्चित किया जा रहा है !

MP PNST परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें:

  • परीक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझें।
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट दें।
  • समय प्रबंधन का अभ्यास करें।
  • परीक्षा के दिन आत्मविश्वास रखे एवं शांत रहें।
chidiya ke liye pani , dana pani abhiyan , garmi me chidiya 10th pass jobs in Chicholi , Delivery Boy Job in chicholi , aditya center chicholi
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएयहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !
Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “MP PNST Notification 2024 प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट BEST APPLY NOW”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top