MP ITI Admission Online Registration आईटीआई फॉर्म कैसे भरे ? Best Apply Now 2024

ITI Admission Online
ITI Admission Online
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आज हम जानेंगे

MP ITI Admission Online : हेल्लो दोस्तों मध्य प्रदेश में आईटीआई एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म चालू हो चुके है, ऐसे में ऐसे विद्यार्थी जो आईटीआई से इलेक्ट्रीशियन या कंप्यूटर ओप्रटर एंड प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट जैसी फिल्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते है वे आईटीआई में प्रवेश हेतु काउंसलिंग फॉर्म भर सकते है !

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे की आप आईटीआई में कैसे एडमिशन ले सकते है और किस-किस तरह के डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, इसके आलावा अगर हम घर बैठे ही आवेदन करना चाहे तो आवेदन कैसे कर सकते है ! तो सबसे पहले जानते है आईटीआई क्या होता है ?

What is iti आईटीआई क्या है?

MP ITI Admission Online आईटीआई का पूरा नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) है। यह भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन संचालित संस्थानों का एक नेटवर्क है, जहाँ युवाओं को विभिन्न तकनीकी और व्यावसायिक कौशल प्रदान किए जाते हैं। आईटीआई में प्रशिक्षण 6 महीने से 2 साल तक की अवधि का होता है।

MP ITI Admission Online types of trades

आईटीआई में विभिन्न प्रकार के ट्रेड्स (Trades) सिखाए जाते हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • इलेक्ट्रीशियन
  • फिटर
  • मैकेनिक
  • वेल्डर
  • कारपेंटर
  • ड्राफ्ट्समैन
  • प्लंबर
  • टेलर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर
  • स्टेनोग्राफर
  • और भी बहुत कुछ

Profits of MP ITI Admission Online आईटीआई के फायदे

आईटीआई में प्रशिक्षण लेने के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं:

  • नौकरी की संभावनाएं बढ़ना: आईटीआई से प्रशिक्षित व्यक्तियों को विभिन्न उद्योगों में रोजगार के अवसरों की अधिक संभावना होती है।
  • आत्मनिर्भर बनना: आईटीआई में सीखे गए कौशल व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनने और स्वयं का व्यवसाय शुरू करने में मदद करते हैं।
  • आय में वृद्धि: आईटीआई से प्रशिक्षित व्यक्तियों की आय अप्रशिक्षित व्यक्तियों की तुलना में अधिक होती है।
  • कौशल विकास: आईटीआई में प्रशिक्षण व्यक्तियों को नए कौशल सीखने और अपने मौजूदा कौशल को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करता है।
  • व्यक्तिगत विकास: आईटीआई में प्रशिक्षण व्यक्तियों को अनुशासित, समय का पाबंद और आत्मविश्वासी बनने में मदद करता है।

आईटीआई में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

आईटीआई में प्रवेश प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रवेश प्रक्रिया आमतौर पर मेरिट या प्रवेश परीक्षा के आधार पर होती है।

Documents for MP ITI Admission Online

आईटीआई फॉर्म ऑनलाइन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  1. समग्र आई डी
  2. आधार कार्ड
  3. 10वी कक्षा की मार्कशीट
  4. चालू मोबाइल नंबर otp के लिए
  5. ईमेल आई डी
  6. जाती प्रमाण पत्र
  7. आय प्रमाण पत्र ( बनवाने के लिए यहाँ क्लीक करे )
  8. स्थाई निवास प्रमाण पत्र (बनवाने के लिए यहाँ क्लीक करे )
  9. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  10. विकलागं सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हो तो)

important date of MP ITI Admission Online

important date of  MP ITI Admission Online
important date of MP ITI Admission Online

Apply Online from Home for MP ITI Admission Online

दोस्तों, MP ITI Admission Online के लिए घर से ही फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको निचे दिए अप्लाई नाउ लिंक पर क्लीक करना है !

  • सबसे पहले MP ITI Admission Online की ऑफिसियल वेबसाइट https://mpiticounseling.co.in/ पर जाए !
  • Candidate, Register Here (रजिस्टर करे) पर क्लीक करे !
  • इसके बाद अपना समग्र आई डी नंबर डाले !
  • समग्र आई डी में जुड़े मोबाइल नंबर पर एक otp आयेगा !
  • otp वेरिफिकेशन करने के पश्चात् सभी जानकारी पूरी भरे ! जैसे आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम आदि सभी जानकारी सही से भरे !
  • फॉर्म कंप्लीट भरने के बाद फॉर्म फ़ीस जमा करे !
  • अंत में अपने फॉर्म के सभी प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रख ले , ताकि आने वाले समय पर काम में आ सके !

इसके आलावा आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली आकर भी अपना फॉर्म ऑनलाइन करवा सकते है,

Use of Samagra id in MP ITI Admission Online

MP ITI Admission Online फॉर्म भरते समय समग्र आई डी से जुड़े मोबाइल नंबर पर ही otp जाता है, और समग्र आई डी के अनुशार ही मात-पिता का नाम और विद्यार्थी का नाम फेत्च किया जाता है, इसलिए फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित अवश्य कर ले की आपकी समग्र आई डी में मोबाइल नंबर जुडा हुआ हो, साथ ही में आपके माता एवं पिता का नाम एवं आपका नाम सही लिखा हो !

सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएयहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !
Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

3 thoughts on “MP ITI Admission Online Registration आईटीआई फॉर्म कैसे भरे ? Best Apply Now 2024”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top