मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन MP ANM Application Form 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP ANM Application Form 2024 – MP ANMTST का फुल फॉर्म “Madhya Pradesh Auxiliary Nurse Midwife Training School Test” है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी मण्डल (MPESB) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

MP ANM Application Form 2024 प्रति वर्ष आनुशार इस वर्ष भी महिला स्वास्थ्य कार्यक्रता पाठ्यक्रम के लिए MP ANM Application Form 2024 सिलेक्शन टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है ! इस बार परीक्षा का आयोजन ESB (Madhya Pradesh Eymploees Selection Board) द्वारा किया जा रहा है

MP ANM Application Form 2024
MP ANM Application Form 2024

यह परीक्षा उन उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आयोजित की जाती है जो ANM प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के लिए योग्य हैं।

  • केवल महिला(लड़किया) उम्मीदवार ही इस प्रवेश परीक्षा मे सामील हो सकेगी !
  • उम्मीदवार मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है !
  • मध्य-प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओ के लिए सरकारी ANM कॉलेज मे लगभग 25% सीट आरक्षित रखी जाएगी !

MP ANMTST Selection Test के लिए न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2024 तक कम से कम 17 वर्ष पूर्ण होना चाहिए ! तथा अधिकतम आयु लगभग 35वर्ष रहेगी, अधिकतम जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना जरूर पढे !

एमपी एएनएम सिलेक्शन टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 12वी कक्षा, संबंधित विषय जैसे :- भौतिक विज्ञान,रसायन विज्ञान,और जीव विज्ञान के साथ कम से कम 45% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ! इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों के लिए 5% की अतिरिक्त छूट रहेगी, जिसमे SC/ST/OBC के उम्मीदवारों के लिए 40% प्रतिशत पर भी प्रवेश परीक्षा मे भाग लेने की पात्रता रहेगी !

  • मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिये सबसे पहले कर्मचारी चयन मण्डल की ऑफिसियल वेबसाईट https://esb.mponline.gov.in/ पर जाए !
  • esb.mponline पोर्टल पर अपना प्रोफाइल पंजीयन करे !
    • प्रोफाइल पंजीयन करने के दौरान अपना नवीनतम फोटोग्राफ (नाम एवं तारीख सहित) अपलोड करे !
    • फोटोग्राफ पर लिखी तारीख एवं फोटो 3 माह से अधिक पुरानी न हो इस बात का खास खयाल रखे !
  • आप अपनी प्रोफाइल नजदीकी mponline कीऑस्क से भी बनवा सकते है !
  • प्रोफाइल बन जाने के बाद मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए आवेदन फॉर्म भरे
  • आवेदन पत्र भरते समय सभी जानकारी सही सही भरे, एवं फॉर्म को सबमिट करने से पहले जांच ले !
  • फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर जमा करने के उपरांत नेट बैंकिंग / यूपीआई / डेबिट कार्ड या अन्य अनलाइन माध्यमों से फॉर्म फ़ीस जमा करे
  • फॉर्म फ़ीस जमा होने के पश्चात अपना फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट जरूर निकाल ले, क्योंकि फॉर्म पर लिखे आवेदन क्रमांक से ही प्रवेस पत्र डोनलोड किया जा सकता है !
  • फॉर्म भरने मे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप अपने नजदीकी mponline कीऑस्क की मदद ले सकते है !

MP ANMTST 2024 के लिए फॉर्म फ़ीस केटेगरी अनुसार नीचे टेबल मे बताई गई है :

ST / SC / OBC / Pwd / Ews200/- +60/- पोर्टल चार्ज
GEN400/- +60/- पोर्टल चार्ज

Madhya Pradesh ANMTST 2024 Exam Date, Madhya Pradesh ANMTST 2024 Last Date एवं Madhya Pradesh ANMTST 2024 form Start Date आदि की जानकारी नीचे टेबल मे दी गई है !

अनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभ तिथि24-07-2024
अनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि07-08-2024
परीक्षा दिनांक एवं दीन28 एवं 29 अगस्त 2024 बुधवार , गुरुवार

मध्य प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण लिंक्स यहाँ दी गई है !

Apply OnlineClick Here (Active on 24-07-2024)
Official NotificationClick Here
Aditya Center Home PageClick Here
अन्य एसी ही जानकारियों के लिए समय समय पर aditya center chicholi को गूगल पर सर्च करे !
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएयहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !

MP ANMTST क्या है ?

MP ANMTST का फुल फॉर्म “Madhya Pradesh Auxiliary Nurse Midwife Training School Test” है। यह परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी मण्डल (MPESB) द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

MP ANM Application Form 2024 लास्ट डेट क्या है ??

MP ANM Application Form 2024 फॉर्म भरने की लास्ट डेट 07-08-2024 तक है

Madhya Pradesh ANM 2024 Application Fees कितनी है ?

MP ANMTST 2024 के लिए फॉर्म फ़ीस केटेगरी अनुसार ST / SC / OBC / Pwd / Ews =200/- + 60 पोर्टल चार्ज एवं GEN के लिए 400/- +60+पोर्टल चार्ज है !

ANM Applicaiton Form 2024 के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?

MP ANMTST Selection Test के लिए न्यूनतम आयु 31 दिसंबर 2024 तक कम से कम 17 वर्ष पूर्ण होना चाहिए ! तथा अधिकतम आयु लगभग 35वर्ष रहेगी, अधिकतम जानकारी के लिए ऑफिसियल अधिसूचना जरूर पढे !

Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 thought on “मध्यप्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रवेश परीक्षा 2024 आवेदन MP ANM Application Form 2024”

  1. I was recommended this website by my cousin I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my trouble You are amazing Thanks

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top