SSC MTS Recruitment 2025 – 10वी पास उम्मीदवारों के लिए 1075 पदों पर मल्टीटास्किंग MTS भर्ती

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC MTS Recruitment 2025:- हैलो दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में मल्टी‑टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC & CBN) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। यदि आप भी 10th pass goverment job पसंद करते है तो आप भी SSC MTS NOTIFICATION 2025 पूरा पड़ सकते है, इस लेख में आप आवेदन प्रक्रिया, इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यताएं, चयन प्रक्रिया, और इसका महत्व—सभी का सरल और स्पष्ट विवरण पढ़ सकेंगे।

SSC MTS Recruitment 2025 - 10वी पास उम्मीदवारों के लिए 1075 पदों पर मल्टीटास्किंग MTS भर्ती
SSC MTS Recruitment 2025 – 10वी पास उम्मीदवारों के लिए 1075 पदों पर मल्टीटास्किंग MTS भर्ती

POST AS PER SSC MTS RECRUITMENT NOTIFICATION

दोस्तों, SSC MTS Recruitment 2025 मे मुख्य रूप से दो पदों पर भर्ती होगी, जो निम्नानुशार है |

  • Havaldar in CBIC and CBN (हवलदार)
  • MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ )

Eligibility As Per SSC MTS Vacancy 2025

दोस्तों, एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है | इसके अलावा कक्षा 10वी मे न्यूनतम 33% (पास) होना अनिवार्य है, इसके अलावा कोई प्रतिशत बंधन लागू नहीं होगा

Age Limit As Per SSC MTS Notification PDF

दोस्तों , ssc mts vacany के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा (01 अगस्त 2025 की स्थिति) न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है,

  • MTS पदों के लिए: 18–25 वर्ष (02/08/2000 से 01/08/2007 के बीच जन्मे )
  • हवलदार पदों के लिए: 18–27 वर्ष (02/08/1998 से 01/08/2007 के बीच जन्मे )

इसके अलावा सरकारी नियमों के अनुसार अरक्षित वर्ग जैसे ST / SC / OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त छूट दी जाती है, जो की निम्नानुसार है,

वर्ग का नामआयु मे छूट का प्रावधान
ST/SC5 वर्ष
OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग)3 वर्ष
दिव्याग (अनारक्षित)10 वर्ष
दिव्याग (ST / SC)15 वर्ष
दिव्याग (OBC)13 वर्ष

Date as per ssc mts recruitment 2025

विवरणतारीखे
नोटीफीकेशन जारी 25/06/2025
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ26/06/2025
फॉर्म भरने की लास्ट डेट24/07/2025 (रात्री 11 बजे तक)
ऑनलाइन फॉर्म फ़ीस पैड करने की लास्ट डेट25/07/2025 (रात्री 11 बजे तक)
आवेदन मे सुधार के लिए अवसर29/07/2025 से 31/07/2025 तक
एमटीएस प्रवेश पत्र (SSC MTS ADMIT CARD )सितंबर 2025 मे
एमटीएस एक्साम डेट20 सितंबर से 24 अकटुम्बर 2025 तक

How To Apply For SSC MTS Recruitment

सबसे पहले नीचे दिए apply लिंक पर क्लिक करे,
राइट हेंड पर दिए login and register बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद register now पर क्लिक करके, पंजीयन करे।
पंजीयन के समय सभी जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख सब कुछ सही सही लिखे।
पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्राप्त लोग इन आई डी ओर पासवर्ड से पोर्टल पर लोग इन करे ।
ओर ssc mts का फॉर्म चुनकर मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरे ।
इसके बाद अनलाइन फ़ीस जमा करे।
पूरा फॉर्म कंप्लीट होने के बाद इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास संभाल कर रख ले।

महत्वपूर्ण लिंक्स

SSC MTS Recruitment 2025 APPLY NOW
SSC MTS NOTIFICATIONREAD HERE
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री स्टडी मटेरियल और 50% ऑफफर्स के लिए हमारा telegram चैनल जॉइन करेंयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
घर बैठे मात्र 149/- रुपए मे पैन कार्ड बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करे !यहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !

अन्य वैकन्सी की जानकारी के लिए यह भी पढे :-

Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
error: कॉपी करके चौरी करना मना है ! आप ट्रैक किए जा सकते है !
Scroll to Top