चिचोली (बैतूल)। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और खेल भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘द गरुड़ फाउंडेशन’ (The Garuda Foundation) द्वारा चिचोली ब्लॉक स्तर पर ‘आगाज़ इंटर-स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025-26’ (Agaaz Inter-School Sports Festival) का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन क्षेत्र के स्कूलों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच साबित होने जा रहा है।

नगर के प्रमुख स्कूल होंगे शामिल, मचेगा रोमांच इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चिचोली नगर के लगभग सभी प्रमुख शिक्षण संस्थान हिस्सा ले रहे हैं। जिनमे मुख्य रूप से जेएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल, शारदा पब्लिक स्कूल, राजीव गांधी हायर सेकेंडरी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय (Excellence School) और शासकीय कन्या शाला की टीमें शामिल हैं। आयोजन समिति ने बताया कि फेस्टिवल में जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों की टीमें भाग लेंगी। विद्यार्थियों के बीच कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन और शतरंज (Chess) जैसे खेलों में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। विजेता टीमों और खिलाड़ियों को आकर्षक ट्रॉफी और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
20-30 वर्ष के युवाओं ने संभाली कमान, सोशल मीडिया छोड़ कर रहे समाज सेवा इस आयोजन की सबसे खास बात यह है कि इसकी पूरी बागडोर 20 से 30 वर्ष के युवाओं के हाथों में है। गरुड़ फाउंडेशन के सदस्य श्री प्रेरित माचिवार, श्री नवीन राठौर, श्री सुयश आर्य, श्री योगेश शेषकर, श्री प्रवीण सोनी, श्री शुभम राठौर, श्री लकी पटवा और श्री गौरव सरोने दिन-रात इस आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।
स्कूलों के प्राचार्यों और स्टाफ ने गरुड़ फाउंडेशन की इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। प्राचार्यों का कहना है, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है। जिस उम्र में अधिकांश युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध और बेमतलब की राजनीति में अपना कीमती समय व्यर्थ कर देते हैं, वहीं गरुड़ फाउंडेशन के ये युवा ‘जन सेवा’ और ‘खेल प्रोत्साहन’ का बीड़ा उठाकर समाज के सामने एक आदर्श प्रस्तुत कर रहे हैं।”
क्या है गरुड़ फाउंडेशन का उद्देश्य? फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य किसी भी प्रकार का राजनीतिक लाभ लेना नहीं है। यह हमारी एक छोटी सी कोशिश है कि हम अपने छोटे भाई-बहनों (विद्यार्थियों) के भीतर खेल की भावना पैदा कर सकें और उन्हें खेल जगत से रूबरू करवा सकें। हम चाहते हैं कि चिचोली का नाम शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रोशन हो।”
प्रायोजकों (Sponsors) के लिए सुनहरा मौका आयोजन समिति ने नगर के व्यापारियों और स्टार्टअप्स के लिए भी एक खुला निमंत्रण दिया है। जो भी शॉप ओनर्स या स्टार्टअप्स इस फेस्टिवल को स्पॉन्सर (Sponsor) करके अपने ब्रांड का On-Ground और Social Media Promotion करना चाहते हैं, वे गरुड़ फाउंडेशन की टीम से संपर्क कर सकते हैं। यह स्थानीय व्यापार को हजारों विद्यार्थियों और अभिभावकों तक पहुँचाने का एक बेहतरीन माध्यम होगा।
जल्द जारी होगा शेड्यूल गरुड़ फाउंडेशन ने सभी नगरवासियों और ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इस प्रतियोगिता में शामिल होकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं। आयोजन की तारीख और समय (Date & Time) की विस्तृत जानकारी जल्द ही फाइनल करके गरुड़ फाउंडेशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम चैनल के माध्यम से साझा की जाएगी |
महत्वपूर्ण लिंक्स :-
- गरूडा फाउंडेशन का अफिशल इंस्टाग्राम पेज :- the_garuda_foundation
- गरूडा फाउंडेशन का अफिशल वेबपेज :- https://everyuse.in/garuda-foundation/
- आगाज इन्टर-स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल मे sponsership लेने के लिए यहाँ क्लिक करे :- Become A Sponsor
- आगाज इन्टर-स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल का टाइम टेबल :- जल्द ही इंस्टाग्राम के माध्यम से शेयर किया जाएगा यहाँ क्लिक करके देखे



