Atithi Shikshak Bharti 2024 : मध्य प्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय में Atithi Shikshak Vacancy 2024 के लिए लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश ने दिनांक 05/06/2024 को सर्क्युलर जारी कर दिया है ! ऐसे उम्मीदवार को शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, या पहले से ही MP Guest Teacher Bharti Vacancy 2024 में जॉब कर रहे है, हम उन सभी के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण सम्पूर्ण जानकारी सरल भाषा में इस आर्टिकल में निचे पढ़ सकते है ! और पोस्ट को पढके आसानी से आवेदन कर सकते !
What is MP Guest TeacherBharti Vacancy 2024, Atithi Shikshak Bharti 2024-25 kya hai
MP Atithi Shikshak Vacancy सुविधा राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत, योग्य उम्मीदवारों को अस्थायी आधार पर शिक्षक के पद पर नियुक्त किया जाता है। जब तक की उस पद के लिए कोई भी स्थाई शिक्षक चयनित नहीं होता है !
MP Guest Teacher Bharti Vacancy 2024, Atithi Shikshak Bharti 2024-25
मध्य प्रदेश में Atithi Shikshak Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शिक्षा विभाग ने नए और पुराने उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया खोल दी है। अतिथि शिक्षक पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करना होगा
Atithi Shikshak Bharti Eligibility पात्रता
अतिथि शिक्षक भर्ती (Guest Fauclty) के लिए आवेदन करने हेतु आवेदक कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा उत्त्तीर्ण की हो,
इसके आलावा कॉलेज पास, स्नाकोत्तर, बी.एड, डी.एड एवं अन्य सभी उच्च शिक्षा प्राप्त उमीदवार और TET परीक्षा उत्तीर्ण भी इस भर्ती के आवेदन हेतु पात्र होंगे !
MP Guest Teacher Bharti Vacancy 2024 Age आयु सीमा
Guest Faculty Portal पर आवेदन करने हेतु न्यूनतम 18वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष (अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए 50 वर्ष) उम्र तक के सभी उम्मीदवार पात्र होंगे, अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए
अतिथि शिक्षक का कार्य काल
एक अतिथि शिक्षक में रूप में आप अधिकतम तब तक कार्य कर सकते है जब तक की उस स्थान पर अन्य किसी नियमित शिक्षक की नियुक्ति नहीं हो जाती, इसके आलावा भी कई फेक्टर नियमानुसार रहते है !
Atithi Shikshak Salary
एक Guest Teacher Salary उसकी शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव अनुशार 9000/-रु प्रति माह से लेकर 18000/-रु प्रति माह तक या उससें भी अधिक हो सकती है |
Atithi Shikshak Bharti 2024 में हुए कुछ बड़े बदलाव
Atithi Shikshak To Regular Teacher
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नियमो में बदलाव करते हुए उच्च न्यालय के आदेश के बाद 25% रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षको को नियमित करने हेतु प्रावधान किया गया है , जिसके लिए अतिथि शिक्षक के पास न्यूनतम 3वर्ष का कार्य अनुभव और TET परीक्षा का उत्तीर्ण होना आवश्यक है !
Atithi Shikshak Salary Increment
नए बदलावों में हाल ही में अतिथि शिक्षको की सैलरी बढाकर 9000 से 18000 रु प्रति माह तक कर दी गई है !
Atithi Shikshak New Registration Documents
अतिधि शिक्षक के रूप में नविन पंजीयन करने हेतु निम्नानुसार दस्तावेजों की आवश्यकता होगी !
- आधार कार्ड
- समग्र आई डी
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर (OTP) हेतु
- 12वी की मार्कशीट एवं अन्य सभी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
Atithi Shikshak New Registration 2024-25
atithi shikshak New Registration Kaise kare
- अतिथि शिक्षक न्यू रजिस्ट्रेशन पंजीयन करने के लिए सबसे पहले “GUEST Faculty Portal” पर जाना है !
- “GUEST Faculty Portal” पर जाने के बाद उप्पर दिए “नया पजीकरण” बटन पर क्लीक करे !
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करे ! मोबाइल पर otp प्राप्त होगा उसे डालकर वेरीफाई करे !
- इसके बाद ठीक उसी तरह से अपना आधार नंबर डालकर otp वेरीफाई करे !
- एक form खुलेगा उसमे अपनी सभी पर्सनल जानकारी का मिलान करे !
- सम्पूर्ण जानकारी सही होने पर ही form को सबमिट करे !
- आपका रजिस्ट्रेशन होने पर यूजर आई डी और पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा !
- दोबारा से लॉग इन करे और अपनी सभी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्रोफाइल में भरे !
- form कम्पलीट होने पर फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल ले !
- फॉर्म प्रिंट आउट के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ लेकर नजदीकी संकुल प्राचार्य से अपने फॉर्म का सत्यापन अवश्य करवाएं!
अतिथि शिक्षक हेतु आवेदन का सत्यापन
नविन Atithi Shikshak Bharti आवेदक के लिए
ऐसे आवेदक जिन्होंने Atithi Shikshak New Registration 2024-25 के लिए आवेदन किया है, वे सभी अपना आवेदन आवश्यक रूप से अपने क्षेत्र के नजदीकिय संकुल प्राचार्य से अपने आवेदन का सत्यापन करवाएंगे ! और अपना Atithi Shikshak Score Card प्राप्त करेंगे !
पूर्व से ही पंजीकृत Atithi Shikshak Bharti आवेदक के लिए
ऐसे आवेदक जो पिछले वर्ष या उससे पहले से ही “GUEST Faculty Portal” पर पंजीकृत है, वे केवल अपनी योग्यता बढ़ाने या अन्य किसी जानकारी को अपडेट करने के लिए ही अपनी प्रोफाइल एडिट करे अन्यथा आवश्यक न होने पर प्रोफाइल अनलॉक नहीं करे, बिना कारण ही प्रोफाइल अनलॉक कर देने से आपका स्कोर कार्ड रद्द हो जायेगा और आप सर्विस नहीं कर पाएंगे !
ऐसे पूर्व के आवेदक जो पिछले वर्षो से ही पंजीकृत है किन्तु प्रोफाइल में योग्यता या अन्य कोई जानकारी बदलना चाहते है, उन्हें प्रोफाइल अनलॉक करने और जानकारी संसोधित करने के बाद पुनः संकुल प्राचार्य से प्रोफाइल सत्यापन करवाना अनिवार्य होगा, तथा नविन स्कोर कार्ड जनरेट होने पर ही सर्विस करने की अनुमति होगी !
नवीनतम अपडेट 16-06-2024 के अनुसार
लोक शिक्षण संचालनालय ने GFMS Portal पर एक न्य नोटिस जारी करते हुए बताया है कि आवेदकों हेतु अतिथि शिक्षक पोर्टल पर नवीन पंजीयन एवं सत्यापन की तिथि में दिनाँक 25-जून-2024 तक के लिए व्रद्धि की जाती है |
भर्ती का नाम | अतिथि शिक्षक भर्ती 2024-25 |
Join Whatsapp Group | Click Here |
फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि | 05-06-2024 |
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि | |
Officail Portal | https://www.gfms.mp.gov.in/ |
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करे | यहाँ क्लिक करे ! |
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं ) | यहाँ क्लिक करे ! |
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाए | यहाँ क्लीक करे ! |
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है ) | यहाँ क्लीक करे ! |
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे | |
Go To Home Page | यहाँ क्लीक करे ! |