MP Atithi shikhak नया आदेश जारी| mp guest teacher joining date| mp guest faculty 2025 best news

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP Atithi shikhak मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षक (Guest Teacher) की नियुक्ति प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया GFMS के नए पोर्टल 3.0 के माध्यम से पूरी तरह ऑनलाइन होगी और इसमें सभी संबंधित अधिकारी, विद्यालय प्रभारी और पूर्व में कार्यरत अतिथि शिक्षक भाग लेंगे।

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

दोस्तों, MP Atithi shikhak भर्ती को लेकर आप सभी काफी लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे जिसपर अब विभाग ने नया आदेश जारी कर दिया है, नए आदेश के अनुसार mp guest teacher की भर्ती इस बार दो पदों के रूप मे होगी पहला लॉन्ग टर्म mp guest facultyओर दूसरा शॉर्ट टर्म mp guest faculty एसे मे हमे यह समझना जरूरी है की दोनों मे ही क्या अंतर होने है,

MP Atithi shikhak नया आदेश जारी| mp guest teacher joining date| mp guest faculty 2025 best news
MP Atithi shikhak नया आदेश जारी| mp guest teacher joining date| mp guest faculty 2025 best news

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

MP Atithi Shikshak Bharti 2025: लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म पदों का फर्क समझें

MP Atithi shikhak दोस्तों, इस बार भर्ती दो श्रेणियों में की जा रही है:

  1. लॉन्ग टर्म (Long Term) अतिथि शिक्षक
  2. शॉर्ट टर्म (Short Term) अतिथि शिक्षक

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

दोनों पदों में क्या फर्क है? आइए आसान भाषा में समझते हैं:


1. लॉन्ग टर्म MP Guest Faculty

यह वे पद होते हैं जो विद्यालयों में लंबे समय से रिक्त हैं और जिन पर शिक्षक की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है।
इनकी प्रमुख विशेषताएं:

  • स्कूल में लगातार पढ़ाई बनी रहती है
  • ये पद पूरे सत्र (Session) के लिए होते हैं
  • अतिथि शिक्षक को पूरे वर्ष पढ़ाने का अवसर मिलता है
  • चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता इन्हें दी जाती है

2. शॉर्ट टर्म MP Guest Faculty

ये वे पद हैं जो किसी शिक्षक की अस्थायी अनुपस्थिति (जैसे अवकाश, ट्रांसफर या मेडिकल लीव) की वजह से खाली होते हैं।

इनकी प्रमुख विशेषताएं:

  • इनका कार्यकाल सीमित होता है (कुछ दिन या महीनों के लिए)
  • जब तक स्थाई शिक्षक वापस नहीं आता, तब तक काम मिलता है
  • यह अस्थायी अवसर होता है, परंतु अनुभव लेने के लिए अच्छा है
  • इन पदों की संख्या स्थिति के अनुसार घट-बढ़ सकती है

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

MP Atithi shikhak इसके अलावा Online Application Form Atithi Shikshak दो चरणों मे पूरी की जाएगी प्रथम चरण मे एसे guest teacher जो पिछले वर्षों से या पहले से ही विद्यालय संस्था मे अपनी सेवा दे रहे है, उन्हे विद्यालय की सेवाओ के लिए पोर्टल पर अपनी उपस्तिथि online आवेदन के माध्यम से दर्ज करनी होगी, जिसे संबंधित शाला के प्राचार्य द्वारा प्रमाणित किया जाएगा |

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

MP Atithi shikhak प्रथम चरण – पूर्व कार्यरत अतिथि शिक्षकों के लिए

MP Atithi shikhak प्रथम चरण किसके लिए है?
यह चरण उनके लिए है जो पहले से किसी शासकीय विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे हैं। यानी जो पहले से सेवा दे चुके हैं।

MP Atithi shikhak क्या करना होगा?

  1. GFMS पोर्टल पर लॉगिन करें।
  2. अपने पुराने विद्यालय को चुनें।
  3. वहाँ “उपस्थिति हेतु आवेदन” (Request for Presence) दर्ज करें।
  4. बस! आपकी उपस्थिति रिक्वेस्ट शाला के प्राचार्य को चली जाएगी।

फिर क्या होगा?
🔹 शाला के प्राचार्य को MP Atithi shikhak की रिक्वेस्ट की जाँच करनी होगी।
🔹 अगर सब कुछ सही है, तो वे आपकी उपस्थिति को प्रमाणित (Verify) करेंगे।
🔹 इसके बाद आप उसी विद्यालय में पुनः कार्य करने के पात्र हो जाएंगे।

यह प्रक्रिया कब पूरी करनी है?
30 जून से 3 जुलाई 2025 के बीच यह कार्य होना जरूरी है।
अगर समय सीमा निकल गई तो आपका आवेदन अमान्य हो सकता है।

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

MP Atithi shikhak प्रथम चरण की प्रक्रिया (26 जून से 3 जुलाई 2025 तक)

क्र.गतिविधिजिम्मेदारसमयसीमा
1लॉन्ग-टर्म रिक्तियाँ अपडेट करनाशाला प्रभारी26 – 29 जून 2025
2अतिरिक्त रिक्तियों की मांग दर्ज करनासंकुल प्राचार्य26 – 29 जून 2025
3रिक्तियाँ GFMS पोर्टल पर दिखानाराज्य स्तर30 जून 2025
4पुराने अतिथि शिक्षकों द्वारा उपस्थिति के लिए आवेदनशिक्षक स्वयं30 जून – 2 जुलाई 2025
5उपस्थिति अनुरोध का सत्यापनशाला प्रभारी1 – 3 जुलाई 2025

मतलब: पुराने अतिथि शिक्षक जिन्हें दोबारा कार्य करना है, उन्हें पोर्टल पर आवेदन करना होगा और शाला प्रभारी को उसे स्वीकृत करना होगा।

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

MP Atithi shikhak द्वितीय चरण – नए आवेदकों के लिए (अगर रिक्तियाँ बचती हैं)

यह चरण तब शुरू होगा जब पुराने शिक्षक नहीं मिलते या पद खाली रह जाते हैं। इस चरण मे एसे पद जो अभी भी खाली है,या रिटायरमेंट ट्रांसफर या अन्य किसी कारण से रिक्त(खाली) पड़े है,

प्रक्रिया:

  1. रिक्त पद GFMS पोर्टल पर प्रकाशित किए जाएंगे।
  2. नए उम्मीदवार अपना विकल्प चयन (School Choice Filling) करेंगे।
  3. चयन होने पर आवेदन की स्थिति “Accept” या “Reject” की जाएगी।
  4. फिर नए चयनित शिक्षक को भी उपस्थिति रिक्वेस्ट डालनी होगी।

यह चरण 5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 के बीच चलेगा।

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

द्वितीय चरण की प्रक्रिया (5 जुलाई से 12 जुलाई 2025 तक – संभावित)

अगर किसी स्कूल में पद खाली रहते हैं, तो नए शिक्षकों को आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू होगी:

क्र.गतिविधिसमयसीमा
1रिक्तियों का पोर्टल पर प्रदर्शन5 जुलाई 2025
2आवेदकों द्वारा स्कूल चयन करना5 – 7 जुलाई 2025
3स्कूल द्वारा आवेदन का चयन/स्वीकृति9 जुलाई 2025 तक
4नए शिक्षकों को उपस्थिति रिक्वेस्ट डालनी10 – 12 जुलाई 2025
5शाला प्रभारी द्वारा नई रिक्वेस्ट का स्वीकृति/अस्वीकृति10 – 12 जुलाई 2025

दोस्तों, यह जानकारी हमने सबसे पहले आप तक पहुचाने की पूरी कोशिस की है ओर हमे उम्मीद है, आपको भी यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी, इसलिए यह जानकारी अपने दोस्तों और साथियों के साथ जरूर शेयर करे,

किस विद्यालय मे कहाँ कितनी शीट खाली है जानने के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चेनल को follow करे यहाँ क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक्स

MP Atithi shikhak अफिशल नोटीफीकेशन click here
MP Atithi shikhak online form applyclick here
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री स्टडी मटेरियल और 50% ऑफफर्स के लिए हमारा telegram चैनल जॉइन करेंयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
घर बैठे मात्र 149/- रुपए मे पैन कार्ड बनवाने के लिए यहाँ क्लिक करे !यहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !
Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
error: कॉपी करके चौरी करना मना है ! आप ट्रैक किए जा सकते है !
Scroll to Top