Mp College Admission Choice Filling 2024 कॉलेज एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में best

Mp College Admission Choice Filling 2024 : दोस्तों मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में सुगमता लाने के लिए शुरू किया गया ई-प्रवेश पोर्टल एक क्रांतिकारी पहल है। यह ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विद्यार्थियों को विभिन्न स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने, शुल्क का भुगतान करने और प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित नवीनतम अपडेट प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है।

आज हम Mp College Admission Choice Filling 2024 से संभंधित सभी जानकारी को विस्तार से जानेंगे जैसे : एप्लीकेशन फॉर्म, चॉइस फिलिंग, फॉर्म का वेरिफिकेशन, आवेदन करने की फ़ीस, और साथ ही हम जानेगे घर बैठे फॉर्म भरने का तरीका |

दोस्तों पहले चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया ऑफलाइन तरीके से कॉलेज से हुआ करती थी लेकिन धीरे- धीरे समय बदला और बदलते समय के साथ-साथ टेक्नोलॉजी के बड़ते उपयोग से आज हम घर बैठे ही किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया गया ई-प्रवेश पोर्टल इन्ही में से एक है जिसमे फॉर्म भरना आज हम सिखने वाले है !

Mp College Admission Choice Filling 2024 कॉलेज एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में best

New Update 27-05-2024

दोस्तों कॉलेज के लिए सेकंड राउंड 27-05-2024 से 13-06-2024 तक चालू हो चूका है, नए एडमिशन और चोइस फिलिंग दोनों चालू हो चुकी है ! अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े !

Documents for Mp College Admission Choice Filling 2024 ज़रूरी डाक्यूमेंट्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों Mp College Admission Choice Filling 2024 के फॉर्म भरने के लिए आपके पास निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स होना चाहियें !

how to Apply Mp College Admission Choice Filling 2024 आवेदन कैसे करे !

दोस्तों Mp College Admission Choice Filling 2024 के फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दो तरीके है !

  1. Mp-Online कीओस्क पर जाकर
  2. स्वयं के द्वारा ई – प्रवेश पोर्टल पर

Apply form Mponline Koisk कीओस्क के माध्यम से

  • दोस्तों आप अपने नजदीक के किसी भी एम्-पी ऑनलाइन कीओस्क पर जाकर
  • अपने सभी डाक्यूमेंट्स कीओस्क ओपरेटर को दिखाकर अपना फॉर्म ऑनलाइन कम्पलीट करवाएं
  • फॉर्म कम्पलीट होने के बाद प्रिंट आउट अवश्य ले !
  • इस कार्य के लिए आप हमारे कैफ़े आकार भी फॉर्म ऑनलाइन कर सकते है !

Apply form Home इ-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से

  • दोस्तों आप https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाकर स्वयं भी ऑनलाइन फॉर्म फ़िल कर सकते है
  • इसके लिए आपको सबसे पहले https://epravesh.mponline.gov.in/ पर जाना है और पंजीयन करे पर क्लीक करना है
  • अपना 12वी का रोल न डालकर अपना रजिस्ट्रेशन करे!
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तारीख जैसी सभी जानकरी भरे !
  • इसके बाद के सेक्शन में contact details जैसे एड्रेस आदि जानकारी फ़िल करे !
  • इसके बाद अपने फोटो सिग्नेचर अपलोड करे !
  • और फिर अपने सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे ! जैसे मार्कशीट, स्थाई प्रमाण पत्र, जाती प्रमाण पत्र आदि
  • इसके बाद फॉर्म को पूरा submit करके ऑनलाइन माध्यमों से फॉर्म फ़ीस जमा करे !
  • फॉर्म फ़ीस जमा होने के बाद फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल ले या पीडीऍफ़ में फॉर्म को सेव कर ले !

Mp College Admission Choice Filling 2024 कॉलेज का चयन

दोस्तों ऑनलाइन फॉर्म भरके कम्पलीट होने के बाद जो काम शेष बचता है वो है चोईस फिलिंग में हमें अपनी पसंद के कॉलेज के नाम डालना होता है, हा काम भी रजिस्ट्रेशन के तुरंत बाद MPONLINE कीओस्क से या स्वयं इ-प्रवेश पोर्टल से किया जा सकता है !

Verification of Mp College Admission Choice Filling 2024 from आवेदन का सत्यापन

दोस्तों कॉलेज एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग के बाद नंबर आता है फॉर्म वेरिफिकेशन (सत्यापन) का जिसमे समान्यत: वेरिफिकेशन ऑनलाइन फॉर्म भरते समय ही हो जाता है, किन्तु कई बार डाक्यूमेंट्स में विशंगति होने से वेरिफिकेशन शासकीय कॉलेज के टीचर्स द्वारा ऑनलाइन किया जाता है जिसमे लगभग 3 दिनों का समय लगता है !

टीचर्स द्वारा किये गये वेरिफिकेशन में यदि कोई भी विसंगति पाई जाती है तो फॉर्म को वापस स्टूडेंट लोग इन पर संसोधन भेजा जाता है, यहाँ बच्चो को कॉल के माध्यम से भी बताया जाता है की आपके फॉर्म में कुछ विसंगति पाई गई है जिसे ठीक करके दोबारा सत्यापन हेतु शासकीय कॉलेज आने की आवश्यकता है !

यहाँ ध्यान रखने वाली बात यह है की आप किसी भी नजदीकी शासकीय कॉलेज जाकर फॉर्म का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते है !

Selection List of Mp College Admission Choice Filling 2024 कॉलेज सिलेक्शन लिस्ट

दोस्तों, सभी राउंड के अंत में एक सिलेक्शन लिस्ट जारी की जा जाती है जसमे आप अपना नाम, चेक करके प्राप्त कॉलेज में अपना एडमिशन ले सकते है और यह प्रक्रिया भी पूर्णत : ऑनलाइन होती है ! किसी भी कीओस्क के माध्यम से आप 1000रु एडमिशन फ़ीस जमा करके अपनी मेरिट और पसंद के आधार पर किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते है !

First Round Schedule of Mp College Admission Choice Filling 2024 प्रथम चरण समय सारणी

कार्य का विवरणस्नातक स्तर (UG) दिनांकस्नाकोत्तर स्तर (PG) दिनाक
ऑनलाइन पंजीयन करना01-05-24 से 20-05-2024 तक02-05-24 से 21-05-24 तक
दस्तावेजों का सत्यापन02-05-24 से 21-05-2024 तक03-05-24 से 24-05-24 तक
प्रथम चरण के शीट आवंटन जारी करना25-05-24(सुबह 11:00 बजे)29-05-24(सुबह 11:00 बजे)
आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान प्रारम्भ करना अथवा25-05-24 से 03-06-24 तक29-05-24 से 05-06-24 तक
आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्याल के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना25-05-24 से 03-06-24 तक29-05-24 से 05-06-24 तक
विद्यार्थियों द्वरा दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर रिक्त स्थान होने की दशा में अपग्रेड महाविद्यालय आवंटित किया जायेगा !08-06-24 को01-07-24 को

Second Round Schedule of Mp College Admission Choice Filling 2024 द्वतीय चरण समय सारणी

कार्य का विवरणस्नातक स्तर (UG) दिनांकस्नाकोत्तर स्तर (PG) दिनाक
ऑनलाइन पंजीयन करना27-05-24 से 13-06-2024 तक28-05-24 से 14-06-24 तक
दस्तावेजों का सत्यापन28-05-24 से 14-06-2024 तक29-05-24 से 18-06-24 तक
प्रथम चरण के शीट आवंटन जारी करना19-06-24(सुबह 11:00 बजे)22-06-24(सुबह 11:00 बजे)
आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश शुल्क का भुगतान प्रारम्भ करना अथवा19-06-24 से 27-06-24 तक22-06-24 से 29-06-24 तक
आवश्यक होने पर प्रवेश हेतु इच्छित महाविद्याल के अपग्रेडेशन का विकल्प भरना19-06-24 से 27-06-24 तक22-06-24 से 29-06-24 तक
विद्यार्थियों द्वरा दिए गए अपग्रेडेशन विकल्प के आधार पर रिक्त स्थान होने की दशा में अपग्रेड महाविद्यालय आवंटित किया जायेगा !01-07-24 को02-07-24 को

Official Rule Book and Schedule of Mp College Admission Choice Filling 2024 इम्पोर्टेन्ट लिंक्स

प्रथम चरण ऑफिसियल समय-सारणीयहाँ क्लीक करे
एडमिशन प्रक्रिया हेतु ऑफिसियल रूल-बुकयहाँ क्लीक करे
प्रवेश प्रक्रिया हेतु ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लीक करे
सभी चरण की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करने हेतु व्हाट्सएप्प ग्रुपयहाँ क्लीक करे
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करेयहाँ क्लिक करे !
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं )यहाँ क्लिक करे !
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाएयहाँ क्लीक करे !
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है )यहाँ क्लीक करे !
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे
Go To Home Pageयहाँ क्लीक करे !
मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। कृपया इस जानकारी को दोस्तों से साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि एसी ही और भी जानकारी हम आपके लिए लाते रहे और साथ ही निचे दिए हुए बेल आइकॉन को क्लीक करके सब्सक्राइब करे !

कॉलेज से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछने के लिए निचेदिये कॉमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख भेजें !

Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

3 thoughts on “Mp College Admission Choice Filling 2024 कॉलेज एडमिशन की सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में best”

  1. Hello, you’ve done a fantastic job. I’m sure my friends will find it helpful, so I’ll check it out and tell them about it.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top