What is Pan Card ? पैन कार्ड क्या है ?
PAN Card Online Apply : पैन कार्ड (Permanent Account Number) भारत में आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया 10 अंकों का अंकित पहचान संख्या है। यह एक महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए किया जाता है,
Use of Pan Card in India किस काम में आता है पैन कार्ड?
PAN Card विभिन्न प्रकार के लेनदेन के लिए किया जाता है, जिनमें शामिल हैं:
- आयकर रिटर्न दाखिल करना: पैन कार्ड आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए अनिवार्य है। यदि आपकी वार्षिक आय ₹2.5 लाख से अधिक है, तो आपको आयकर रिटर्न दाखिल करना होगा और इसके लिए पैन कार्ड होना आवश्यक है।
- बैंक खाता खोलना: यदि आप भारत में बैंक खाता खोलना चाहते हैं, तो आपको पैन कार्ड जमा करना होगा।
- वित्तीय लेनदेन करना: पैन कार्ड का उपयोग ₹50,000 से अधिक के लेनदेन के लिए किया जाता है, जैसे कि शेयरों की खरीद और बिक्री, म्यूचुअल फंड में निवेश, और अचल संपत्ति का लेनदेन।
- सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना: पैन कार्ड का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना और सुकन्या समृद्धि योजना
Profit of Pan Card in hindi पैन कार्ड के सबसे बड़े फ़ायेदे
अगर आपके पास भी PAN Card है तो इसके कई बड़े फैयदे है, जो आपको हैरान कर देंगे
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है ! और अच्छे सिबिल स्कोर के साथ आप आसानी से एक बड़ा लोन ले सकते है !
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो इसका इस्तेमाल बैंक में अधिक राशी जैसे ₹50,000 से अधिक के लेनदेन के लिए Pan Card आवश्यक हो जाता है !
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप आसानी से किसी भी कंपनी से टू-व्हीलर, फौर व्हीलर इन्स्योरंस आसानी से खरीद सकते है
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप अपने पैसे शेयर मार्केट, म्यूचलफण्ड आदि जगह इन्वेस्ट करके अच्छा मुनाफ़ा भी ले सकते है, शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए पैन कार्ड बहुत ही आवश्यक और अनिवार्य डॉक्यूमेंट है !
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप अधिक मूल्य का सोना खरीद सकते है अन्यथा पैन कार्ड के बिना 5 लाख रुपये से ज़्यादा की ज्वेलरी नहीं खरीदी जा सकती.
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप जमींन(संपत्ति) बचे और खरीद सकते है, अन्यथा पैन कार्ड के बिना संपत्ति या ज़मीन नहीं खरीदी या बेची जा सकती.
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप किसी भी बैंक से अधिक राशि का लोन कम ब्याज दरो पर प्राप्त कर सकते है, अन्यथा पैन कार्ड के बिना क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता.
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप सामान खरीदते समय यां अन्य तरीको से दिए गए टैक्स को भी वापस प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है अन्यथा पैन कार्ड के बिना आयकर रिफ़ंड का दावा नहीं किया जा सकता.
- यदि आपके पास पैन कार्ड है तो आप एक बड़ा कारोबार या व्यापर कर चालू कर सकते है किन्तु पैन कार्ड के बिना कोई भी बड़ा कारोबार शुरू नहीं किया जा सकता.
नोट : – दोस्तों आज के समय में सभी के पास पैन कार्ड होना आवश्यक है, जैसा की हमने उप्पर जाना की पैन कार्ड कितना ज़रूरी और लाभदायक है, इसलिए यदि आभी तक आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आज ही अपना पैन कार्ड जरुर बनवाएं
Documents required to make PAN card पैन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पैन कार्ड भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका उपयोग कर भुगतान, टैक्स, और अन्य वित्तीय लेनदेन में पहचान के रूप में किया जाता है। पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए, आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी ।
- आधार कार्ड (सबसे आसान और पसंदीदा दस्तावेज)
- जन्म प्रमाण पत्र (यदि आवश्यकता हो तो )
- स्थाई पता संबंधति जानकारी के लिए बिजली बिल (यदि आवश्यकता हो तो)
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
How To Apply Pan Card In India पैन कार्ड कैसे बनाएं ?
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे की आदित्य कंप्यूटर सेण्टर की मदद से हम अपना how to make a pan card पैन कार्ड कैसे बना सकते है !
- पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना आवश्यक है !
- आधार कार्ड में स्वयं ये जाँच कर ले की आपके आधार कार्ड पर आपका नाम, पिता का नाम और जन्म तारीख सही सही दली हो !
- इसके बाद यह जाँच करे की क्या आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है !
- जब सभी जानकारियों की जाँच करने पर सभी जानकारी सही है तो अब आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए तैयार है !
- सबसे पहले यहाँ क्लीक करे !
- आपके पास एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी लिखी होती है ! जिसमे सबसे निचे एक “Make Payment” बटन दिया गया है,
- “Make Payment” पर क्लीक करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको इमेल, आधार कार्ड से जुडा मोबाइल नंबर, नाम, आधार कार्ड का नंबर, जन्म तारीख, आदि सभी ज़रूरी जानकारी सही सही भरनी है
- इसके बाद निचे मेक पेमेंट बटन पर क्लीक करके, अपने पैन कार्ड की फ़ीस जमा करनी है !
- फॉर्म फ़ीस जमा होने के 4 घंटे के अंदर आपका पैन कार्ड बन जायेगा !
- और पैन कार्ड आपके व्हाट्स एप्प और ईमेल पर भेज दिया जायेगा !
- साथ ही ओरिजनल पैन कार्ड 7 दिवस के अंदर आपके घर के पते पर डिलीवर कर दिया जायेगा !
आदित्य सेण्टर के साथ ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए | यहाँ क्लीक करे ! |
पैन कार्ड में सुधार करने के लिए | यहाँ क्लीक करे |
बच्चो का पैन कार्ड बनाने के लिए | यहाँ क्लीक करे ! |
क्या पैन कार्ड में संसोधन किया जा सकते है ? Can We Make Curration In Pan Card
हाँ, पैन कार्ड में संशोधन किया जा सकता है। आप नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, पिता का नाम जैसे विवरणों में बदलाव कर सकते हैं।
दोस्तों, यदि आपका पैन कार्ड पहले से बना हुआ है और किसी कारण से या भूलवस् कोई जानकारी गतल दली है, तो आप अपने पैन कार्ड को आसानी से सुधार सकते है ! इसके लिए आपको पैन कार्ड सेण्टर पर जाना होगा वहा पर कंप्यूटर ऑपरेटर को अपनी जानकारी बताकर संसोधन करवा सकते है !
नोट :- आपके पैन कार्ड में किसी भी तरह की कोई भी समस्या हो आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, चिचोली पर जाकर आपका पैन कार्ड सुधार सकते है या व्हाट्सएप्प नंबर 6261430904 पर मैसेज करके भी आप अपना पैन कार्ड सुधरवा सकते है !
Can PAN card be made for children? क्या बच्चो के लिए पैन कार्ड बनाया जा सकता है ?
हाँ, भारत में बच्चों के लिए पैन कार्ड बनाया जा सकता है। , जिसे सामान्यत : माइनर पैन कार्ड के नाम से जाना जाता है !
What Is Minor Pan Card छोटे बच्चो के लिए पैन कार्ड क्या है ?
ऐसे अवयस्क बच्चे जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है उनके लिए जो पैन कार्ड बनता है , उसे ही सामान्य बोलचाल में माइनर पैन कार्ड कहा जाता है, इस तरह के पैन कार्ड पर सुरक्षा की दृष्टि से बच्चो की फोटो नहीं होती है ! किन्तु पैन कार्ड में कोई भी फर्क नहीं होता है, बच्चो के लिए बना पैन कार्ड भी बड़ो (18 वर्ष की उम्र से अधिक लोगो ) की तरह ही होता है !
नॉट :- यह भी ध्यान रखे की आयकर अधिनियम के अनुसार , पैन कार्ड बनाने की कोई भी न्यूनतम आयु सीमा नहीं है, इसका मतलब किसी भी उम्र का व्यक्ति, बच्चे या बुजुर्ग पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है , बस इसे नाबालिग ( बच्चो ) की तरफ से उनके माता-पिता या अभिभावक द्वारा आवेदन किया जाता है.
Documents required to make Minor PAN card बच्चो के लिए पैन कार्ड बनाने के लिए कोन से दस्तावेज़ लगते है ?
- बच्चे का आधार कार्ड
- माता-पिता या अभिभावक का आधार कार्ड
- बच्चो के दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
- एक चालू मोबाइल नंबर
Who can make PAN card for children? बच्चो के लिए पैन कार्ड कोन बना सकता है ?
- माता-पिता: नाबालिग की ओर से आवेदन करने के लिए माता-पिता या अभिभावक अधिकृत हैं। इसका मतलव बच्चो के लिए पैन कार्ड का आवेदन माता-पिता या अभिभावक (जिसके साथ बच्चे रहते है ) पैन कार्ड सेण्टर जाकर आवेदन कर सकते है |
- संरक्षक: यदि माता-पिता जीवित नहीं हैं, तो कानूनी संरक्षक भी बच्चे की ओर से आवेदन कर सकते हैं।
How To Make Minor Pan Card बच्चो का पैन कार्ड कैसे बनाएं ?
बच्चो का पैन कार्ड केवल पैन कार्ड के authorized (सत्यापित पैन कार्ड सेण्टर द्वारा) या आयकर विभाग के कार्यालय जाकर भी बनाये जा सकते है ! बच्चो का पैन कार्ड बनाने के लिए आप आदित्य कंप्यूटर सेण्टर, बैतूल रोड, चिचोली (सत्यापित पैन कार्ड सेवा प्रदाता) पर जाकर भी आवेदन कर सकते है,
या आप aditya center के ऑफिसियल व्हाटसएप्प नंबर 6261430904 पर मैसेज करके भी बच्चो का पैन कार्ड बनवा सकते है,
How To Open Pan Card Center पैन कार्ड सेण्टर कैसे खोले ?
दोस्तों, यदि आप भी पैन कार्ड सेन्टर खोलकर, महीने के 20 से 25 हजार रुपये की आमदनी कमाना चाहते है, तो यह जानकारी आपके लिए ही है,
पैन कार्ड सेण्टर खोलने के लिए आपके पास एक स्थाई दुकान या स्थान होना चाहिए जहा से आप पैन कार्ड सेण्टर को रजिस्टर्ड करते समय दुकान का फोटो दे सके, वैसे तो यह काम आप अपने घर् पर ही ऑफिस बनाकर भी आसानी से कर सकते है
पैन कार्ड सेण्टर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या क्या है ?
दोस्तों, पैन कार्ड सेण्टर खोलने के लिए आपके पास निम्न जानकारी होना आवश्यक होता है !
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- 10वी की मार्कशीट
- चालू मोबाइल नंबर
पैन कार्ड सेण्टर खोलने में कितना खर्च आता है ?
दोस्तों, पैन कार्ड कैसे खोलना है, और कितने रुपये में पैन कार्ड आई डी मिलती है ? एक पैन कार्ड पर कितना कमीशन मिलता है, और कैसे एक महीने में 20 से 25 हजार रूपए कमा सकते है, यह सभी जानकारी के लिए आप आदित्य सेण्टर में हमें व्हाट्सएप्प नंबर 6261430904 पर मैसेज करके जानकारी ले सकते है ! व्हात्सएप्प पर मेसेज करने के लिए यहाँ क्लीक करे !
सरकारी नौकरी और सरकारी योजनाओ की जानकारी व्हाट्सएप्प पर प्राप्त करे | यहाँ क्लिक करे ! |
फ्री रिज्यूम मेकर (मात्र 2 मिनट में अपना रिज्यूम बनाएं ) | यहाँ क्लिक करे ! |
सरकारी नौकरियो की जानकारी देखने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाए | यहाँ क्लीक करे ! |
चिचोली शहर के ताज़ा समाचार पढ़े (पूरा सच- बेहिचक हम लिखते है ) | यहाँ क्लीक करे ! |
जानकारी दोस्तों को भी शेयर करे | |
Go To Home Page | यहाँ क्लीक करे ! |
दो घंटे में पैन कार्ड के लिए थैंक यू सर