fast voter id card online apply in 2minuts

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों, क्या आप भी अपना मतदाता पहचान पत्र यानि voter id card online apply करना चाहते है, क्या आपकी उम्र भी 18वर्ष या उससे ज्यादा हो चुकी है, और अभी तक आपका voter id card (वोटर आईडी कार्ड ) मतदान पहचान पत्र आपने online apply नहीं किया है, और आपको नहीं पता है की आप अपना voter card online (वोटर आईडी कार्ड ) कैसे बनवा सकते है ! तो आज हम यही जानेंगे !

What is Voter ID card and what are its benefits? ( वोटर आईडी कार्ड क्या है और इसके क्या फायेदे है ?? )

दोस्तों वोटर आईडी कार्ड (voter id card या मतदान पहचान पत्र ) एक ऐसा दस्तावेज़ है जो एक नागरिक को उनकी वोटिंग हक की पहचान के रूप में प्रदान किया जाता है। यह कार्ड विशेषकर चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उपयोग होता है, जिससे नागरिक अपना मत देने के लिए योग्य होता है। इसमें व्यक्ति की बुनियादी जानकारी जैसे कि नाम, पता, और जन्मतिथि शामिल होती है।

वोटर आईडी कार्ड के कई फायदे होते हैं ( Voter card has many benefits )

1. चुनाव में भागीदारी: यह नागरिकों को चुनाव में भाग लेने में सहायक होता है, जिससे लोग अपने मतदान अधिकार का सही से उपयोग कर सकते हैं।
2. पहचान प्रमाणपत्र: वोटर आईडी कार्ड (voter id card या मतदान पहचान पत्र ) एक पहचान प्रमाणपत्र के रूप में भी कार्य करता है, और इसका उपयोग विभिन्न स्थितियों में जैसे कि बैंकिंग, रेलवे टिकट बुकिंग, और अन्य सार्वजनिक सेवाओं के लिए भी किया जाता है।3. धारा 326 के तहत अनिवार्यता: भारतीय संविधान की धारा 326 के अनुसार, चुनावों में भाग लेने के लिए सभी के पास वोटर आईडी कार्ड होना आवश्यक है ! 

how to apply Online new voter id card (नया वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं )

दोस्तों यदि आज से पहले आपका मतदाता पहचान पत्र यानि voter id card नहीं बना है तो इसे बनाना बोहोत हि आसान है, इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना बहुत हि जरुरी है ! साथ हि आपके आपके पापा (पिता) या पति का voter card की भी जरूरत पड़ती है !
voter id (मतदान पहचान पत्र)  का  online आवेदन आप हमारी सर्विस के माध्यम से भी कर सकते है ! इसके लिए निचे दिए apply now बटन पर क्लीक करे ! 

  1. अपनी सभी जानकारी भरे जैसे नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर आदि 
  2. सभी जानकारी पूरी तरह से भरकर फॉर्म सबमिट करना है !
  3. फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको आपकी फॉर्म फ़ीस और convenience fees ऑनलाइन पे करनी है !
  4. पेमेंट होते ही आपके पास एक succecfull मैसेज आ जायेगा !

अधिक जानकारी के लिए आदित्य कंप्यूटर सेण्टर चिचोली से संपर्क करे ! या हमें व्हाट्सएप्प पर मैसेज करे

Share With Friends
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2 thoughts on “fast voter id card online apply in 2minuts”

  1. Prakash Chouhan

    thank you sir hamne apki dukan se voter id card banvaya tha bohot hi asan tarike se apne voter id card bna diya

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top